27 July 2024

DHANBAD:धनबाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने गुरुवार को समाहरणालय में प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ बैठक की।

Ad Space
उपयुक्त माधुरीमिश्रा।

इस बैठक में कोई भी चुनाव संबंधित एडवर्टिस्मेंट से पूर्व MCMC कमिटी से प्री सर्टिफिकेशन लेना अनिवार्य है। ट्रेड न्यूज,फेक न्यूज को लेकर भी चुनाव आयोग सतर्क है।

ईवीएम, आचारसंहीता आदि से संबंधित फेक न्यूज यदि मीडिया हाउस पब्लिश करती है तो चुनाव आयोग उसपर संज्ञान लेगी।वही नियमो का उलंघन करने पर 2 साल तक की सजा का प्रधान है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह युआयुक्त माधवी मिश्रा ने सभी मीडिया हाउस से अनुरोध किया कि चुनाव के दरमियान किसी भी प्रकार से फेक न्यूज, पैड न्यूज, एक्जिट पोल और जैसे खबरे करने से परहेज करें वही चुनाव से संबंधित एडवर्टिस्मेट से पहले एमएसएमई कमिटी से प्री सर्टिफिकेटिन करने का सुनिश्चित करें।

वही उन्होंने कहा की यदि कोई भी मीडिया हाउस MCMC कमिटी, आचारसंहित के नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उनपर आईपी एड्रेस के तहत इक्यूपमेंट जप्त किए जा सकता है सजा और जुर्माना लगाया जा सकता है।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"