DHANBAD:कांग्रेस पार्टी के द्वारा धनबाद लोकसभा सीट से अनुपमा सिंह को प्रत्याशी बनाये जाने का विरोध जिले में बदस्तूर जारी है. सोमवार को आदिवासी मुलवासी के बैनर तले!
झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर का पुतला बिनोद बिहारी चौक पर दहन किया
गया.पुतला दहन कारियों ने कहा कि राहुल गांधी सामाजिक न्याय यात्रा तो जरूर निकालती है पर चुनाव के समय स्थानीय को मौका न देकर बाहरी को प्रत्याशी के रूप में खड़ा कर देती है. अनुपमा सिंह को प्रत्याशी बनाकर परिवारवाद की राजनीति कर रही है.
कांग्रेस ने धनबाद की जनता को वोट बैंक समझ रखा है.
आदिवासी मुलवासी कांग्रेस के इस फैसले का कड़ा विरोध करती है.और मांग करती है की धनबाद के स्थानिय को उम्मीदवार बनाए ।