27 July 2024

DHANBAD:0 21करोड 21लाख 93 हजार 582 रूपए की परिसंपत्तियों का किया गया वितरण

खबर विस्तार से

DHANBAD:धनबाद:प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा के निर्देश पर एक दिवसीय विधिक सशक्तिकरण सह जागरूकता शिविर का आयोजन रविवार को जिले के सभी प्रखंडों में किया गया ।

Ad Space

इस बावत जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार निताशा बारला ने बताया कि जिले के सभी 10 प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी , न्यायिक पदाधिकारी द्वारा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाई जा रही निशुल्क विधिक सहायता के बारे में बताया गया एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शिविर के माध्यम से लोगों को दिया गया।

दूर – सुदूर ग्रामीण इलाकों में रह रहे आम जनता त्वरित न्याय कैसे प्राप्त करें इस पर लोगों को जागरूक किया गया। सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक सुगमता से पहुंचाई जा सके इस शिविर का मुख्य उद्देश्य रहा ।

उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकार प्रशासनिक निष्क्रियता के प्रतिहित प्रहरी के रूप में कार्य करती है। रविवार को विभिन्न ब्लॉकों में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अनुष्का जैन प्रतिमा उरांव, पूनम कुमारी ,एम .जीया तारा ,अभिषेक श्रीवास्तव, सुमंत दीक्षित, पी निगम, संतोषनी मुरमुर, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट , सहायक एलएडीसीएस नीरज गोयल, सुमन पाठक , अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, विभिन्न थाना के थाना प्रभारियों के नेतृत्व में ऑन स्पोर्ट 30 हजार 163 लाभुकों के बीच 21करोड 21लाख 93हजार 582 रूपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। शिविर में दिव्यांगों को व्हीलचेयर , लाभुकों को पीएम आवास योजना , वृद्धा पेंशन , दिव्यांग पेंशन ,श्रमिकों को ई- श्रम कार्ड , श्रमिकों को मनरेगा जॉब कार्ड , श्रम विभाग की तरफ से पैंट – शर्ट साड़ी वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, व्हीलचेयर, ट्राईसाईकिल, ब्लाइंड स्टिक, सावित्रीबाई फुले योजना, इंदिरा आवास, केसीसी लोन , जेएसएलपीएस के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए चेक का वितरण किया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में डालसा की टीम अरुण कुमार , सौरभ सरकार , विधिक स्वयंसेवक राजेश सिंह , हेमराज चौहान, डिपेंटी गुप्ता, श्री लाल सोरेन ओम प्रकाश दास ,पंकज वर्मा , सौरभ जयसवाल, लक्ष्मी कुमारी, लक्ष्मी देवी, निमाई प्रमाणिक, शैलेंद्र दास, जय किशोर शर्मा, चंदन कुमार, अजीत दास,अबुल कलाम,उत्तम मंडल, प्राणनाथ,गीता कुमारी, पवन,एवं जिले के समस्त प्रखंडों के कर्मचारी गण एवं दूर सुदूर ग्रामीण इलाकों से आए ग्रामीण जनता का योगदान रहा।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"