27 July 2024

एक्साइज विभाग ने जप्त किया
शराब ,कॉर्क,ढक्कन,झारखंड सरकार स्टिगर,आदि किया जब्त,तस्कर मौके से हो गया फरार!

Ad Space

DHANBAD:धनबाद एक्साइज विभाग लोकसभा चुनाव और होली पर्व को लेकर छापेमारी अभियान तेज कर दी है।

एक्साइज विभाग को सूचना मिली थी कि नकली शराब तोपचांची थाना क्षेत्र रांगाडीह में बनाया जा रहा है।जिसके बाद एक्साइज विभाग टीम ने तोपचाची थाना क्षेत्र के रंगाडीह में मंटू गोस्वामी के आवास से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने पहुँची।

मौके से 15 पेटी अवैध नकली अंग्रेजी शराब विभाग ने ज़ब्त किया। साथ ही कॉर्क,ढक्कन,झारखंड सरकार स्टिगर आदि भी जब्त किया।ज़ब्त शराब को टीम एक्साइज कार्यालय लेकर आ गई।जब्त नकली अंग्रेजी शराब कीमत 62 हज़ार रुपये लगभग है। हालांकि छापेमारी की भनक लगने पर शराब तस्कर मौके से भाग निकला।

एक्साइज विभाग कमिश्नर संजय मेहता ने कहा कि लोकसभा चुनाव और होली के पर्व को लेकर अवैध शराब की हो रही बिक्री पर रोक को लेकर लगातार अभियान चलाए जा रहे है इसी क्रम में तोपचांची थाना क्षेत्र रांगाडीह में मंटू गोस्वामी के घर मे छापेमारी टीम की।

जहां से भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब और समान जब्त किया गया। शराब तस्कर मंटू गोस्वामी मौके भाग निकला।शराब तस्कर के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया जायेगा।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"