27 July 2024

DHANBAD:धनबाद SNMMCH से प्रसूता महिलाओं को जबरन रेफर किये जाने की बार- बार आ रही शिकायत पर संज्ञान लेते हुए धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा ने मंगलवार की शाम SNMMCH पहुंची जहां सबसे पहले डायलिसिस यूनिट का निरीक्षण किया जहां 2 सप्ताह पूर्व आगलगी की घटना हुई थी और तकरीबन 10 लाख से अधिक रुपए का आर ओ मशीन और अन्य केमिकल जलकर नष्ट हो गए थे।

Ad Space

वही वहां रखा करोड़ों रुपए का डायलाइजर केमिकल भी नष्ट हो गया था!

डायलिसिस यूनिट के निरीक्षण के बाद उन्होंने स्त्री एवं प्रसूति विभाग का निरीक्षण किया एवं वहां से महिला प्रसूता मरीजों को रेफर किए जाने के संबंध में प्राचार्य से पूछताछ की तो उन्होंने फैकल्टी की कमी का रोना रोया।

वही मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त ने बताया कि बहुत जल्द एक समन्वय समिति की बैठक बुलाई जाएगी और जिले के सभी सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों को वहां एक मंच पर बिठाया जाएगा और सदर अस्पताल और SNMMCH दोनों अस्पतालों में मरीजों की बेहतर चिकित्सा व्यवस्था कैसे मुहैया कराई जाए और किन-किन कमियों को दूर करना है इस पर विस्तृत चर्चा करके सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"