27 July 2024

DHANBAD:धनबाद में बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो को घोषित किए जाने के बाद से भाजपा के अंदर और बाहर घमासान मचा हुआ है, धनबाद सीट ढुल्लू महतो के स्थान पर दूसरे प्रत्याशी की मांग लगातार उठ रही है ताजा मामला धनबाद मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष के द्वारा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और राष्ट्रीय महामंत्री को पत्र कर मध्यम से प्रत्याशी बदलने की मांग की थी।

Ad Space

इसकी सूचना जब बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो को लगी तो फोन के माध्यम से मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल को धमकी दी गई थी

ढुल्लू महतो के द्वारा धमकी दिए जाने के बाद कृष्ण अग्रवाल के समर्थन में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय धनबाद पहुंचे और बाघमारा विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया सरयू राय ने कहा कि इस धमकी भरा ऑडियो पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेने की जरूरत है और इसके साथ ही कहा अगर यहां की जनता की मांग होगी तो धनबाद लोकसभा सीट से चुनाव लडूगा।

इसके साथ ही बाघमारा विधायक के 49 अपराधिक मामले दर्ज है और एक मनी लांड्रिंग का केस भी चल रहा है

वही जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो का आचरण है भय फैलने वाला अगर इस तरह का काम करते रहेंगे तो जिस तरह गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ करवाई के लिया लडा हुआ उसी तरह ढुल्लू महतो के खिलाफ भी लड़ूगा

इसके साथ ही बाघमारा में बीसीसीएल एरिया एक से लेकर पांच तक एक विशेष समूह के द्वारा ₹1200 टन दिए बगैर कोयला नही उठाने दिया जाता अब इस आतंक को दूर करने के प्रयास करूगां वही ईडी से आवेदन देकर मांग करूगा कि बाघमारा इलाके में मनी लांड्रिंग हो रही है और इस मनी लांड्रिंग का पैसा चुनाव में इस्तेमाल ना हो पाए इसपर विशेष नजर रखा जाए वही सरयू राय ने कहा की मैं चुनाव लड़ने के लिए उतावला नहीं हूं पर अगर इस प्रकार की परिस्थितियों बनी रही तो मैं बिल्ली के गले में घंटी बांधने के लिए चुनावी मैदान उतारुगा

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"