DHANBAD:जोड़ापोखर पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध लॉटरी का सम्राज्य स्थापित करने वाले तनबीर आलम के घर से जोड़ापोखर पुलिस ने डीएसपी के नेतृत्व में मारा छापा।
10 लाख की अवैध लॉटरी बरामद प्रेस वार्ता कर मीडिया को दिया गया जानकारी
कई वर्षो से चल रहे अवैध लॉटरी के टिकट पर पुलिस ने बड़ी करवाई की है दिन प्रतिदिन लोगो को करोड़पति का सपना दिखा कर अपना साम्राज्य कायम करने वाले तनवीर आलम के घर पुलिस ने धाबा बोला तनवीर तो भागने मै सफल रहा लेकिन तनवीर के गोदाम से लगभग 10 लाख की अवैध लॉटरी बरामद हुई प्रेस वार्ता मै सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र राउत ने कहा वारीय पुलिस अधीक्षक के निदेशानुसार एक टीम गठित कर ये छापे मारी किया गया जिसमे पता चला की जिस गोदाम मै लॉटरी रखा गया था वो गोदाम किसी जहाँगीर नाम की वेक्ति का है
और अवैध लॉटरी चलाने मै चार लोग सम्लित है जिसमे तनवीर आलम, समीर अहमद, सब्बीर, एवं जहाँगीर ये चारो के ऊपर एफआईआर किया गया है और इसकी गिरफ्तारी के लिए छापे मारी किया जा रहा है