
न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद जिले के बरवाअड्डा स्थित चंद्रावति क्लीनकी में एक ढाई साल के बच्चा की तड़प तड़प कर मौत हो गई। जिसके बाद परिजन खूब हो हंगामा करते हुए डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.बताया जाता है कि बरवाअड्डा के कोरियाटॉड निवासी पीड़ित पिता सचिन मंडल का कहना है कि दस्त बुखार की समस्या को लेकर शुक्रवार की सुबह ईलाज के लिए अस्पताल लेकर आए जहाँ एडमिट कराया गया.
Ad Space
बताया कि क्लीनक स्टाफ के भरोसे बच्चे को छोड़ दिया गया. बच्चा बेड पर तड़पता रहा. घोर लापरवाही के कारण बच्चे की मौत होने का आरोप लगाया है।वही डॉक्टर का कहना है कि चमकी बुखार के कारण अचानक हार्ड ब्लॉक हुआ ओर बच्चे की मौत हुई।कोई लापरवाही नही हुई है।