27 July 2024

DHANBAD:कोरोना काल में की फीस जमा नही करने पर बच्चों पर गिरी गाज। धनबाद DAV स्कूल ने कई बच्चों को रिजल्ट देने से किया इनकार, नाराज अभिभावकों का हल्ला बोल किया विरोध

Ad Space

दर्शल कोरोना काल के दौरान प्राइवेट स्कूल फीस नहीं लेने के सरकार के आदेश के बावजूद भी धनबाद में स्कूलों की मनमानी देखी जा रही है । दो वर्ष कोविड के दौरान स्कूल फीस जमा नहीं करने वाले वैसे छात्र छात्राओं को डीएवी स्कूल प्रबंधक ने रिजल्ट देने से इंकार कर दिया है। स्कूल प्रबंधन वे कहा जब तक फीस जाम नही किया जाएगा तब तक बच्चों को रिजल्ट नही दिया जायेगा।

रिजल्ट देने से सकूल ने किया इंकार,अभिभावकों का हल्ला बोल

स्कूल की इस मनमानी के बाद अभिभावकों ने कोयला नगर डीएवी स्कूल में जमकर हंगामा किया और स्कूल प्रबंधक पर मनमानी का आरोप लगाया। अभिभावकों का आरोप है कि एक प्रत्येक छात्र पर स्कूल का 20 हजार से ज्यादा का फीस बकाया है जिसे स्कूल एक मुश्त देने का दबाव बना रहा है। लोगों ने किश्तों में पैसा चुकाने का फरियाद किया जिसे स्कूल।प्रबंधन ने नकार दिया। स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों के इस जंग का खामियाजा छात्र भुगत रहे है। रिजल्ट नही मिलने की वजह से उनका भविष्य अंधेरे में दिख रहा है

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"