
DHANBAD:धनबाद तिनिटी गार्डेन में रहस्यमय परिस्थित में हुए छात्रा के मौत के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं इसको लेकर परिजनों ने आज सीसीटीवी फुटेज को साक्ष्य दिखा कर परिजन ने ज़िला प्रशासन के कार्य शैली पर सवाल खड़े किए हैं.
घटना की उच्य स्तरीय जांच के लिए परिजनों ने पीएमओ से गुहार लगाई हैं!
मामला है बरवाअड्डा थाना क्षेत्र भेलाताड़ क्या जहां तिनिटी गार्डेन में 15 फरवरी की साम 6 बजे छठे फ्लोर से गिरी थी छात्रा की मौत हो गई थी
घटना के एक माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाबजुद पुलिस मामले का उद्दभेदन करने में कामयाब नहीं हो पाई इसको लेकर परिजनों ने मिडिया को जानकारी देते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्या की घटना को अंजाम दिया
वही परिजन मामले की उच्य स्तरीय जांच की मांग की हैं वही मृतका छात्रा के ताईकड़ो के टीचर की संधिग्द होने की बात सामने दिख रहा हैं घटना के दो दिन पुर्व सीसीटीवी फुटेज में दो युवकों के द्वारा छात्रा के साथ बकझक करते हुए साफ दिखाई दे रहा ।