29 May 2023

DHANBAD:धनबाद :- भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती के अवसर पर जिले के डीआरएम चौक स्थित अंबेडकर चौक में डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर

भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर एसएसपी एवं कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद

वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार , उपविकाश आयुक्त सत्य प्रकाश सिंह एवं अन्य अधिकारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई

बतादे कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे संविधान निर्माता के तौर पर प्रसिद्घ डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती हर साल 14 अप्रैल के दिन मनाई जाती है। भारत रत्न डॉ.भीम राव अंबेडकर ने संविधान के निर्माण मे अभूतपूर्व योगदान दिया है

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने कमजोर और पिछड़े वर्ग के अधिकारों के लिए पूरा जीवन संघर्ष किया। वह सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत और समतामूलक समाज के निर्माणकर्ता थे। उन्होंने जिलेवासियों से आह्वान किया कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के जीवन मूल्यों एवं सिद्धांतों का न सिर्फ अध्ययन करे, बल्कि उनके जीवन आदर्शों का अनुसरण करके समतामूलक समाज के निर्माण मे अपना बहुमूल्य योगदान दें।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"