27 July 2024

1 करोड़ की लागत से 10 हजार वर्गफीट में होगा निर्माण स्ट्रीट फुडप्लाजा.

Ad Space

पर नेशनल बस स्टेशन का सपना आज भी अधुरा

DHANBAD:इंटर स्टेट बस टर्मिनल एवं अत्याधुनिक बस स्टैंड के अधूरे सपने के बीच धनबाद की पुरानी सरकारी बस स्टैंड परिसर में सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने स्ट्रीट फूड जोन की आधारशिला रखी।

मौके पर विधायक राज सिन्हा दोनों के समर्थक , नगर निगम की सहायक नगर आयुक्त संतोषी मुर्मू मौजूद रहें।

वहीं मीडिया से बात करते हुए सांसद एवं विधायक ने बताया कि यह धनबाद के लिए अच्छी बात है कि यहां पर स्ट्रीट फूड जोन की स्थापना 10000 स्क्वायर फीट में लगभग 1 करोड़ की लागत से की जा रही है। यहां पर लोगों को अलग-अलग वैराइटीज के स्ट्रीट फूड हाइजीन का ख्याल रखते हुए उपलब्ध कराए जाएंगे। स्थानीय फुटपाथ दुकानदारों को भी यहां दुकान आवंटित की जाएगी।

वही अब तक अंतर राज्य बस स्टैंड नहीं बनने एवं अत्यधिक बस स्टैंड का निर्माण नहीं होने को लेकर पूछेगा सवाल पर वह राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते दिखे। हलांकी इसको लेकर क्इ बार डिपीआर बना बन आज तक धनबाद वासियों के लिए नैशनल बस पंडाल का सपना अधुरा ही रह गया ।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"