DHANBAD:असर्फी अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा। इलाज में कोताही और पैसे ऐठने का लगाया आरोप।
आप को बता दें बुधवार असर्फी अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
जहां परिजनों ने अस्पताल पर इलाज में कोताही और पैसे ऐठने का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों को समझ बुझा कर किसी प्रकार शांत करवाया।
भूली पंडारपाला निवाशी मोहम्मद दानिश ने बताया वह आपने नाना मोहम्मद ऐनुल को विगत 18 अप्रैल को मधुमेह बढ़ने की शिकायत पर भर्ती कराया गया था, 24 अप्रैल क उनकी मौत हो गई, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने मरीज से मिलने नहीं दिया, सिर्फ दवा और फीस जमा करवाते रहे, देखें आप भी।