27 July 2024

झारखंड डेस्क (धनबाद) : दीपावल और छठ पूजा को लेकर वीवीआईपी ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस समेत तमाम एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों में आरक्षित सीटें फुल हो चुकी हैं। दिल्ली से कोडरमा हजारीबाग रोड पारसनाथ गुमो और धनबाद होकर पश्चिम बंगाल और उडीसा जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। ऐसे में लोगों को त्योहार पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.कोडरमा स्टेशन से लोग उतरकर हजारीबाग प्रमंडलीय मुख्याालय हजारीबाग बरही बडकाकाना गिरिडीह तथा बिहार के नवादा जाते हैं। ऐसे दिवाली और छठ बाद झारखण्ड से वापस लौटने के लिए ट्रेन में टिकट मिलना असंभव हो जाता है। इस बार दिवाली 12 नवंबर को व छठ पूजा 17 नवंबर से शुरू होगी। ऐसे में आठ नवंबर के बाद की तारीखों के लिए अभी से दिल्ली-मुंबई से आने वाली ट्रेनों में वेटिंग चल रही है। कोडरमा धनबाद और गिरिडीह अगर आप दिवाली और छठ पर्व के लिए झारखण्ड आने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। झारखण्डवासियों को यह बात जानकर झटका लगेगा कि ज्यादातर ट्रेनों में सीटें फुल हैं। वहीं काफी ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है।

Ad Space

तत्काल और पूजा स्पेशल ट्रेनों पर टिकी है उम्मीदें

भुवनेश्वर राजधानी, रांची राजधानी एक्सप्रेस में एसी व स्लीपर में लंबी वेटिंग है। ऐसे में पर्व में घर आने वालों की अब तत्काल और पूजा स्पेशल ट्रेनों पर उम्मीदें टिकी हुई हैं। दीपावली-छठ के समय में बिहार-झारखंड आने वाली ट्रेनों की बुकिंग शुरू होते ही लोग सीटें आरक्षित करा लेते हैं। हालांकि, इनमें से बहुत सारे लोग अपरिहार्य कारणों से पर्व के समय घर न आने की स्थिति में बाद में टिकट रद्द करा देते हैं। इस कारण भी बुकिंग अधिक होती है और वेटिंग टिकट भी सामान्य की तुलना में अधिक कंफर्म होती है। इस उम्मीद में भी लोग ट्रेनों के एसी व स्लीपर कोच के लिए अधिक वेटिंग ले लेते हैं।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"