27 July 2024

NEWSTODAYJ : COP-28 summit 2023 देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 दिसंबर को संयुक्त अरब अमीरात में सीओपी-28 शिखर सम्मेलन के दौरान संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बैठक की।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीओपी-28 शिखर सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी के लिए महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद को बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीओपी-28 में हरित जलवायु कार्यक्रम (जीसीपी) पर उच्चस्तरीय आयोजन की सह-मेजबानी के लिए भी राष्ट्रपति महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का धन्यवाद किया।दोनों राजनेताओं ने अपने व्यापक और जीवंत द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। दोनों राजनेताओं ने इजराइल-हमास टकराव पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।प्रधानमंत्री ने अगले महीने भारत में होने वाले वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को आमंत्रित किया।

Ad Space

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"