27 July 2024

Bhuli:आजादनगर में तीन दिवसीय राधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा सह महायज्ञ की शुरुवात। बतादे तीन दिनों तक चलने वाले कार्यक्रमों के पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

Ad Space

पूरे छेत्र में उत्साह देखा गया। जिसमे बच्चे और बूढ़े, महिला और नौजवान शामिल हुए वहीं वाराणसी के पंडित आचार्य मुरली मनोहर पांडे के देख रेख में चलने वाले इस समारोह में उल्लास देखा गया। भूली के पंडित युगल किशोर मिश्र के प्रयास से वाराणसी के पंडित गणों के मंत्रो उच्चारण से वातावरण भक्तिमय बना हुआ

वहीं कार्यक्रम के दूसरे दिन महास्नान तथा नगर भ्रमण है तथा तीसरे दिन प्राण प्रतिष्ठा तथा हवन का कार्यक्रम है। तीसरे दिन महाभंडारा तथा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होना है।

जिसमे कोयलांचल के कोने कोने से श्रद्धालु भक्त गणों, राजनीतिक गणों, जन प्रतिनिधि और समाजसेवियों इत्यादि को बुलाया गया है। मुख्य यजमान मुकेश लाल यादव पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई है।

वहीं श्री यादव ने कहा भूली में राधा कृष्ण की प्रतिमा स्थापित करना मेरे माता पिता का सोच था जिसे मुझे पूरा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, सूरज साव, पृथ्वी सिंह, कार्तिक साव, उमा शंकर यादव , संजय चौधरी, सूरज झा, शैलेंद्र यादव, वीरू पासवान, अनिल साव, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार यादव, अखिलेश यादव, आकाश यादव, कृष्ण यादव, सौरभ कुमार, सूरज साव, नीरज पासवान, मनीष विश्वकर्मा, विनय कुमार सिंह , संतोष साव, संतोष साव, सुजीत वार्नवाल, हरेंद्र यादव, नागेंद्र यादव,श्याम शर्मा, गया यादव, मोती यादव, राम चंद्र यादव, उमेश रविदास, सुनील मिश्रा, विकाश यादव, मांजी यादव, धनजी यादव,श्याम शर्मा, राहुल वार्नवाल, पंकज साव, ऋषि वर्मा, संजन साव, विटू कुमार, सुदामा यादव, राजेंद्र वर्मा, रमेश यादव, राजेंद्र साव, नरेश सिंह, नरेश पंडित सन्नी कुमार शर्मा, अमन कुमार सिंह, कुश कुमार, जितेंद्र चौहान, प्रेम वर्मा, वाल्मीकि सिंह, पंकज सिंह, धनराज साहू, बृजमोहन राम, महेंद्र शर्मा, अशोक शर्मा, प्रवीण सिंह इत्यादि के साथ बड़ी संख्या माता बहने और ग्रामीण लोगो की उपस्थिति और भागीदारी हो रही है।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"