9 September 2024

NEWSTODAYJ/ मध्यप्रदेश राज्य के भोपाल में एक बच्चे को कुत्ते के काटने से उसकी मौत के मामले में मध्यप्रदेश के सीएम डॉक्टर मोहन यादव गंभीर है।उन्होंने एक वीडियो जारी कर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए हैं।जारी वीडियो में सीएम ने कहा भोपाल में एक बच्चे को कुत्ते के काटने से उसकी मौत की समाचार बड़ा हृदय विदारक है। मैंने प्रशासनिक अधिकारियों को इस प्रकार की घटनाओं में पुनरावृत्ति न हो और इनको कैसे रोका जाए इसके निर्देश दिए हैं।मृतक बालक के परिजनों को ₹4 लाख की सहायता राशि देने के निर्देश जिला कलेक्टर को दिए हैं। साथ ही ऐसी घटनाएं दोबारा न हो इसके उपाय किए जाएंगे। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ है।साथ ही आप सभी से निवेदन करता हूं कि खुले बोरवेल कि सूचना जिला कलेक्टर को दें ताकि बोरवेल के अंदर भी बच्चें गिरके कभी दुर्घटना के शिकार न हों।

Ad Space

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"