27 July 2024

अपराध कांड : अपराधियों के गिरफ्त में झारखंड,महिला असुरक्षित,युवा बेरोजगार…(पढ़े राज्य कांड)…

Ad Space

झारखंड राज्य के धनबाद जिले के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन के निर्देश पर अवैध कोयला एवं अवैध बालू के खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध जिला खनन टास्क फोर्स लगातार छापामारी अभियान चला रहा है।इसी कड़ी में जिला खनन टास्क फोर्स ने बीती रात औचक छापामारी कर 2 हाइवा से 1200 क्यूबिक फीट अवैध बालू जब्त किया।

इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सालकर ने बताया कि बीती रात खान निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक के नेतृत्व में जिला खनन टास्क फोर्स ने गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर साहिबगंज मुख्य सड़क पर छापामारी अभियान चलाया।

इस क्रम में गोविंदपुर साहिबगंज मुख्य सड़क पर अपना हॉस्पिटल पथुरिया के पास टास्क फोर्स ने अवैध बालू लदे दो हाइवा, जेएच 10 बीडी 1170 तथा जेएच 10 एजे 5029, को बिना परिवहन चालान के जब्त किया।दोनों हाइवा पर 600 – 600 क्यूबिक फीट अवैध बालू लोड था। दोनों वाहनों को जब्त कर गोविंदपुर थाना को सुपुर्द कर प्राथमिकी दर्ज की गई है।उन्होंने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा कोयला एवं बालू के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान जारी रहेगा।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"