27 July 2024

जिले के हिस्ट्री शीटर्स का लिस्ट तैयार,अपराधियों की अब खैर नहीं- एसएसपी संजीव कुमार…

Ad Space

न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) जमशेदपुर जिले के पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए कार्रवाई शुरू की गई है. इसके तहत शहरी इलाकों के थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में पैदल गश्त करेंगे. इसके लिए सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने निर्देश जारी किया है. बुधवार को खुद सिटी एसपी साकची गोलचक्कर पहुंचे और इस अभियान की शुरुआत की. इस दौरान किनारे खड़े ऑटो चालकों को फटकार लगाईं गई और जुर्माना वसूला गया. उनके साथ साकची थाना प्रभारी संजय कुमार व थाना के पुलिस बल मौजूद थे. सिटी एसपी ने बताया कि लोगों में पुलिस के प्रति सुरक्षा का भाव बढ़ाने और असामाजिक तत्वों में भय का माहौल पैदा करने के उद्देश्य से यह अभियान शुरू किया जा रहा है. इसके तहत सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में सप्ताह में दो से तीन दिन एक से डेढ़ किलोमीटर पैदल गश्त करेंगे. इसके लिए पहले से ही एक माह का समय-सारिणी एसपी कार्यालय से जारी कर दिया जाएगा. फिलहाल शहर के कुल 153 स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां पुलिस पैदल गश्त करेगी.एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि पैदल गश्ती की परंपरा लगभग समाप्त हो चुकी है. अब इसे फिर से शुरू करते हुए रूटिंग गश्त के अलावे इस पर विशेष रूप से जोर दिया जा रहा है. अड्डाबाजी वाले स्थल, संवेदनशील स्थानों के अलावे स्कूल-कॉलेज के आसपास थाना प्रभारी गश्त करेंगे. आमजन से भी फीडबैक मिलने पर उक्त इलाके में पुलिस पहुंचेगी और पैदल मार्च करेगी. थाना प्रभारी अपने-अपने इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने से लेकर अतिक्रमण हटाने तक की कार्रवाई करेंगे. इसके लिए संबंधित विभाग से भी मदद ली जायेगी.

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"