अपराध कांड : अपराधियों के गिरफ्त में झारखंड,महिला असुरक्षित,युवा बेरोजगार…(पढ़े राज्य कांड)…
झारखंड राज्य के रामगढ़ जिले में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी। इस वारदात के बाद वह आरोपी अपने बेटी से झूठ बोलकर घर से फरार हो गया। इस मामले की सूचना पाकर भदानी नगर ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।भदानी नगर ओपी प्रभारी धनंजय प्रसाद ने बताया कि पाली गांव वालों के द्वारा उन्हें वारदात की सूचना दी गई थी जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो पता चला कि आरोपी पति मुखदेव बेदिया ने अपनी पत्नी का गला घोट कर हत्या कर दी है। उसने इस वारदात को तब अंजाम दिया जब उसकी बेटी स्कूल गई हुई थी। पूछताछ के दौरान पता चला कि मुखदेव और उसकी पत्नी के बीच नोक झोंक हुई थी। जब उसकी बेटी पायल कुमारी स्कूल गई तो मुखदेव आपे से बाहर हो गया। उसने घर में ही कोतो देवी को मार डाला और उसकी लाश को कमरे में बंद कर दिया। जब पायल स्कूल से लौटी तो मुखदेव ने उसे बताया कि उसकी मां कहीं चली गई है। लेकिन जब बेटी घर में घुसी तो मौका देखकर मुखदेव जंगल की तरफ भाग गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्राइम : युवक के सिर और पीठ में अपराधियों ने मारी गोली,खेत से ताश के पत्ते व शव बरामद…