27 July 2024

झारखंड राज्य के धनबाद जिले को अपराध मुक्त करवाने के लिए धनबाद पुलिस प्रयासरत है।लेकिन चोर चाहे कोयला चोर क्यों न हो चोर अपना व परिवार का पेट पालने के लिए ही चोरी करते है।हलाकि इसपर अंकुश लगाने का कार्य पुलिस पर आती है।लेकिन कोयला चोरी इसकी जवाबदेही सिर्फ पुलिस की नही है।आखिर कोयला चोरी कैसे हो है।क्योंकि कोयला की निगरानी के लिए CISF व क्राइम विभाग तथा अन्य सुरक्षा बल रहते है।बाउजूद कोयला चोरी हो रही है।कहीं ऐसा तो नही CISF व क्राइम विभाग तथा अन्य सुरक्षा बल अपनी ड्यूटी जिम्मेवारी पूर्वक नही निभा रहे है।तभी तो आये दिन कोयला चोरी की खबर सोशल मीडिया, टीवी चैनल, अखबारों में दिखाई जाती है।कहीं न कहीं CISF व क्राइम विभाग तथा अन्य सुरक्षा बल अपनी ड्यूटी जिम्मेवारी नही निभा रहे है।तभी तो चोरी कोयला चोरी का मामला सामने आते रहते हैं।ताजा मामला बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में एक दुकान का शटर तोड़कर हजारों की चोरी हुई है।और अब देर रात सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट वायरल हो रही है।

Ad Space

(पोस्ट नंबर एक पढ़ें)

[08/11, 11:09 pm] बलियापुर: बलियापुर में धड़ल्ले से कोयला का कारोबार जारी आपको बताते चलें कि बलियापुर क्षेत्र के परसबनिया एक ऐसा क्षेत्र हैं जहां बड़ा सिंडिकेट का कारोबार चल रहा है इसका सेटिंग गेटिंग ऊपर से है बलियापुर में जितना अवैध कोयला माफिया है आज का डेट में सब का कारोबार बंद है क्योंकि यहां पर बड़ा सेटिंग है बड़ा पैसा है सबका दुकान बंद कर अपना दुकान चलाने में सक्षम है धड़ल्ले से कोयला का कारोबार सुचारू रूप से चल रहा है आखिर बलियापुर थाना का नजर इस पर है कि नहीं।

(फिर दूसरे सदस्य ने लिखा)

[08/11, 11:10 pm] बिल्कुल, झारखंड सरकार का राजस्व का चोरी.कोयला चोर बीसीसीएल को प्रतिदिन करोड़ों का चुना लगा रहा है।

आखिर यह पोस्ट सत्य है तो जिला प्रशासन इसपर कर्रवाई करें।क्योंकि यह सत्य ही लिखा है कि कोयला चोर बीसीसीएल को प्रतिदिन करोड़ों का चुना लगा रहा है।इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इससे देश का राजस्व की नुकसान हो रही है।

हलाकि न्यूज़ टुडे झारखंड लिखी हुई चोरी का पुष्टि नही करती है।प्रशासनिक जांच का विषय है।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"