5 December 2023

NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के पथरडीह थाना क्षेत्र के धनबाद- सिंदरी मार्ग स्थित चासनाला में सोमवार को भीषण सड़क दुर्घटना हुई।जिसमें एक कि मौत और अन्य पांच लोग घायल हो गया है।जिसके बाद इलाके में मातम पसर गया।घटना के संबंध में बताया जाता है कि सवारी लदी एक टेंपू सड़क पर जा रहे ट्रक को ओवरटेक कर रही थी। इसी दौरान एक अनियंत्रित बाइक तेज रफ्तार गति से आकर टेंपू से टकरा गया। इसके बाद टेंम्पू अनियंत्रित हो गया और सड़क पर जा रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई।इस घटना में टेंम्पू पर सवार चार लोग और बाइक पर सवार दो लोग गिर पड़े। जिनमें से एक की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई। वहीं अन्य पांच घायल बताए जा रहे हैं।फिलहाल मौके पर पुलिस मौजूद है।वही गंभीर रूप से घायलों को SNMMCH धनबाद रेफर किया गया।

Ad Space

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"