4 December 2023

Accident : भीषण सड़क दुर्घटना में एक कि मौत अन्य पांच घायल,इलाके में पसरा मातम…

Ad Space

NEWSTODAYJ : लातेहार जिले के चंदवा थाना अंतर्गत रेलवे ओवरब्रिज के पास एक संदिग्ध अवस्था में आदिवासी नाबालिक लड़की का शव बरामद हुआ है.शव को देखने के बाद आसपास के ग्रमीणों ने आशंका जताते हुए कहा कि लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना घटित हुई हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदवा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक आदिवासी लड़की चंदवा के देवनद घाट पर हो रहे छठ महापर्व को देखने के लिए गई थी. परंतु सोमवार की सुबह कुछ लोगों ने रेलवे ओवरब्रिज के पास उसका शव पड़ा हुआ देखा.स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाने चंदवा को दी. इसके बाद थाना प्रभारी शुभम कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया और आगे की पड़ताल में जुट गई।हालांकि पुलिस इस संबंध में कुछ स्पष्ट रूप से बताने से इनकार कर रही है।पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच पड़ताल करने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे घटनाक्रम का खुलासा होगा।इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग चंदवा थाना के पास पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने विरोध जताते हुए पुलिस से मामले का खुलासा करते हुए अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं स्थानीय लोगों की मांग है कि घटना में जो भी शामिल अपराधी हैं उनकी तत्काल गिरफ्तारी हो और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले. हालांकि थाना प्रभारी शुभम कुमार के द्वारा आश्वासन दिया गया कि पुलिस जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर देगी और घटना में जो भी दोषी होंगे उन्हें कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"