27 July 2024

NEWSTODAYJ : सोशल मीडिया एक ऐसा साइड है जंहा हर किसी के द्वारा अत्याचार,भ्र्ष्टाचार, अन्य कई तरह की वीडियो वायरल हो जाती है।ठीक कुछ ऐसा ही एक वीडियो और एक पोस्ट बुधवार को सामने आई है।

Ad Space

वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि एक THAR वाहन में पुलिस का नेम प्लेट लगी हुई है।

पोस्ट के अनुसार इस वाहन में घाटशिला का डीएसपी सवार है।NH 18 स्थित कोकपाडा टोल पर कार्यरत एक टोल कर्मचारी को थप्पड़ जड़ देने का पोस्ट की गई है।जिसके बाद टोल कर्मचारी ने डीएसपी पर खुलेआम गुंडागर्दी करने का आरोप लगाई है।और इस घटना की शिकायत राज्य के सीएम हेमंत सोरेन से की गई है।पीड़ित कर्मचारी ने अपने पोस्ट में लिखा कि क्या आपकी @JharkhandPolice वाली वर्दी ( या शायद वह भी नही है?) पहने इस व्यक्ति ( SDPO,Ghatshila) को खुलेआम गुंडागर्दी करने का अधिकार है? इसका चालान कटेगा या विभागीय कार्रवाई होगी ? NH 18 स्थित कोकपाडा टोल पर कार्यरत इस टोल कर्मचारी का कुसूर बस इतना था कि वीआईपी लेन में घुसती THAR के चालक से इसने ID की माँग की। उसके बाद उसी गाडी से उतरकर उसे बेरहमी से कई बार थप्पड़ मारने वाला यह व्यक्ति घाटशिला का डीएसपी है। गृह सचिव @Avinash_IAS_jh जी से आग्रह कि विषय को देखे। @Jsr_police क्या आपके इस पदाधिकारी को अनुमति है कि आते जाते किसी पर भी हाथ चला दे? इस डीएसपी की मेडिकल जाँच होनी चाहिए कि कही नशे में तो नही थे?@JharkhandCMO…

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"