NEWSTODAYJ : धनबाद/बस्ताकोला स्थित शिशु विहार स्कूल में संस्थापक स्वर्गिय डॉक्टर जेके सिंहा के जन्म दिवस पर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुआ।जिसमें नर्सरी से कक्षा अष्टम तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया । मुख्य अतिथि ओलंपिक एसोसिशन धनबाद के संयुक सचिव तारकनाथ विशिष्ट अतिथि ,चेयरमैन डॉक्टर शोभा सिन्हा निर्देशिका, स्नेहलता वा सचिव एके वर्मा का स्वागत प्राचार्या लोपामुद्रा ने किया।
सभी ने संस्थापक स्वर्गीय जेके सिंहा की तस्वीर पर माल्यार्पण झंडातोलन वा मशाल जलाकर किया गया खेल का शुभारंभ।
छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत वा नृत्य प्रस्तुत किया।खेल प्रतियोगिता में बिस्किट दौड़ , बास्टिंग बलून, टॉफी रेस, गणित दौड़, बोरा दौड़ , स्पून मारवाल दौड़ , सैक रेस , निडिल रेस , हुआ ।जिसमें सभी प्रतिभागिओ को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालो को अतिथियों द्वारा मेडल व सर्टिफिकेट दिया गया ।धन्यवाद ज्ञापन पार्थो सर ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महेंद्र प्रताप सिंह , अमित चटर्जी, एके वर्मा, मौसमी मोइत्रा , शारदा शर्मा , मिताली बनर्जी , किरण सिंह , उमा मिश्रा , गीता , रिया वर्मा , परना बनर्जी , सारा , आयशा , शिखा , देवाशीष बनर्जी , रोहित साव , लक्ष्मी साव , रिया घोष , सुदीप , प्रवीर दत्ता , सन्याल आदि थे।