NEWSTODAYJ : झारखंड और पूरे देश व विदेश के आम लोग साइबर अपराधी से परेशान है।साइबर अपराधी छल कपट से आम लोगो से पैसे एकाउंट से उड़ा लेते है।कहा जाता है कि झारखंड के जामताड़ा में ही सबसे अधिक साइबर अपराधी रहते है।इसको लेकर वेब सीरीज भी बनाई गई थी।तब से झारखंड पुलिस ने इस साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए हर जिले में साइबर थाना स्थापित हुई थी।तब से थोड़ा सा साइबर अपराध पर अंकुश पुलिस द्वारा लगाई गई।ताजा मामला सोमवार 27 नवंबर को जामताड़ा पुलिस को सफलता प्राप्त हुई बताया जाता है कि जामताड़ा पुलिस साईबर अपराध के खिलाफ अभियान जारी है।इस दौरान एक साईबर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया पकड़े गए अपराधी के पास से चार मोबाइल एवं चार सिम कार्ड बरामद की गई है।
Ad Space