
झारखंड राज्य की पुलिस आपराधिक गतिविधियों पर लागातर नजर बनाई हुई है।इधर त्योहरी सीजन चल रही है।लोग भयमुक्त होकर बाजार में खरीदारी कर रहे है।पुलिस भी लागातर अपनी गश्ती तेज रखी हुई है।इस बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर कार्यवाही कर अपराधियों को पकड़ कर जेल भेज रही है।ताजा मामला शनिवार को जामताड़ा पुलिस को एक सफलता मिली है।जामताड़ा पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किए है।पुलिस ने अपराधियों के पास 18 मोबाइल व 26 सिम तथा अन्य समान जब्त किए है।बताया जाता है की पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर साईबर अपराध के खिलाफ की गई छापेमारी में 04 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।गिरफ्तार अपराधियों के पास से 18 मोबाइल,26 सिम,एक आई-पेढ , दो वाई फाई डोंगल,एवं एक मोटरसाइकिल जब्त किया गया है।