27 July 2024

NEWSTODAYJ : PM Modi Vikas Bharat Sankalp Yatra 2023 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार 30 नवंबर को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से वर्चुअली बातचीत की। पीएम ने जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने के लिए भी एक कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने महिला किसान ड्रोन केंद्र का भी शुभारंभ किया।इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि Resolution of developed india 2023 : विकसित भारत का संकल्प चार अमृत स्तंभों पर टिका है। हमारी नारीशक्ति, हमारी युवा शक्ति, हमारे किसान और हमारे गरीब परिवार।पीएम मोदी ने इस बीच अरुणाचल के एक लाभार्थी से बात की तो उन्होंने पीएम और सरकार की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुझे घर बनाने में सरकार ने बहुत मदद की। ये बात सुनकर पीएम मोदी ने खुशी जताई और कहा कि जब आपको लाभ हुआ है तो मुझे भी अब आशीर्वाद देना होगा।पीएम ने यह भी कहा कि मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है- गरीब,मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है- युवा,मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है- महिलाएं,मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है- किसान। है।

Ad Space

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"