
NEWSTODAYJ : धनबाद रेलवे स्टेशन होकर चलने वाली दून एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव किया गया है। 13009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस 22 नवंबर से दो दिसंबर तक वाराणसी, मां बेल्हा देवी धाम, प्रतापगढ़ व लखनऊ होकर चलेगी।वापसी में 13010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस भी 22 नवंबर से दो दिसंबर तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी। उत्तर रेलवे के बाराबंकी-अयोध्या कैंट के बीच सालारपुर स्टेशन पर होने वाले नान इंटरलाॅकिंग के कारण मार्ग में बदलाव किया गया है।इस वजह से मार्ग में बदलाव की गई है।
Ad Space