27 July 2024

न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद रेल मंडल क्षेत्र के कोडरमा रेलवे स्टेशन से यात्रियों का मोबाइल चोरी करने के आरोप में कोडरमा रेल पुलिस ने एक आरोपी को पांच मोबाइल फोन के साथ पकड़ा है।बताया जाता है कि बीते कई दिनों से मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायत थाने में आ रही थी।इसी के मद्देनजर रेल पुलिस सक्रिय रूप रेलवे स्टेशन में अपनी नजर तेज कर दी जैसे ही मोबाइल फोन चोरी होने की सूचना मिली तो रेल पुलिस ने आरोपी को दौड़ कर पकड़ लिया है।

Ad Space

चेकिंग के दौरन रेल पुलिस धनबाद ने अवैध शराब के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार…

आरोपी के पास से 5 मोबाइल फोन बरामद हुई है।रेल पुलिस सभी मोबाइल फोन को जब्त कर ली है।रेल पुलिस ने बताया कि 30 अक्तूबर को ट्रेन सं-12801 कोडरमा स्टेशन आगमन पर आरोपी मोबाइल फोन चोरी कर भाग रहा था।जिसे रेल पुलिस कोडरमा द्वारा मोबाइल चोर को पकड़ लिया गया।उसके पास से पांच मोबाइल फोन बरामद हुई है।पांचों मोबाइल फोन का कीमत लगभग ₹55 हजार का अनुमान लगाई जा रही है।आरोपी पर अग्रिम कार्यवाही के लिए जीआरपी कोडरमा को सुपुर्द किया गया है।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"