13 September 2024

NEWSTODAYJ : झारखंड व बिहार के राजनीति में महिलाएं को आखिर क्यों? निशाना बनाई जाती है।भरी सभा मे महिलाएं पर टिप्पणियां होती है।ये कैसा राजनीति है जहाँ महिलाएं को निशाना बनाई जाती है।

Ad Space

राजनीति करने वाले ये भूल जाते है कि महिला ही हमारी जन्म दाता है

अगर आज महिला नही होती तो हम सभी लोग भी नही होते।कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आई है।झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भरी सभा मे महिला पर टिप्पणी करते एक वीडियो सामने आई है।

यह वीडियो झारखंड के पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने एक्स सोशल साइट्स में वायरल किए है।अमर बाउरी ने आपने पोस्ट में लिखा कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भरी सभा मे कहा कि “महिलाएं ब्यूटी पार्लर से रंगाई पुताई करके आती हैं…”महिलाओं के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग घोर निंदनीय है।माननीय मुख्यमंत्री जी, हताशा व निराशा आपके हाव -भाव में लगातार साफ नजर आ रहा है।ऐसे अनर्गल बयानों से बचिए मुख्यमंत्री जी, बाकी आपकी इच्छा।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"