27 July 2024

NEWSTODAYJ : धनबाद डेस्क / रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उलिहातू में विशाल रैली को संबोधित करने मंच पर पहुंच चुके हैं। उनके आते ही वहां मौजूद जनता ने जमकर उनका स्वागत किया। लोगों की आवाज से उलिहातू का पूरा मैदान गूंज उठा.पीएम मोदी के सभा स्थल पर जाने के लिए सख्त पाबंदी लगा दी गई है। पानी की बोतल सभा स्थल के बाहर ही रखवाया जा रहा है। लोगों को अंदर ही पानी की व्यवस्था की गई है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उलिहातू सभा में लोगों का आना शुरू हो गया है। महिलाओं की लंबी कतार लगी है। लेकिन इस सभा कई चीजों को साथ ले जाने की सख्त मनाही है। लोगों को काली शर्ट और जैकेट पहनकर जाने पर एंट्री बैन है। साथ में ही काला बैग और पानी की बोतल ले जाने की भी मनाही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिरसा मुंडा की जयंती पर झारखंड के खूंटी जिले में उनके पैतृक गांव उलिहातु में उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसका वीडियो भी सामने आया है।पीएम मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर झारखंड समेत पूरे देश को शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भगवान बिरसा मुंडा जी को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। देशभर के मेरे परिवारजनों को इस विशेष अवसर से जुड़े जनजातीय गौरव दिवस की ढेरों शुभकामनाएं।कार्यक्रम में भाग लेने से पहले पीएम मोदी ने अपने x हैंडल पर राज्य के स्थापना दिवस पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने लिखा कि झारखंड अपनी खनिज संपदाओं के साथ-साथ जनजातीय समाज के साहस, शौर्य और स्वाभिमान के लिए सुविख्यात रहा है। यहां के मेरे परिवारजनों ने देश की उन्नति में अपना अहम योगदान दिया है। राज्य के स्थापना दिवस पर मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं, साथ ही प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।पीएम नरेंद्र मोदी आज रेल, सड़क, शिक्षा, कोयला, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस जैसे कई क्षेत्रों में लगभग 7200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

Ad Space

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"