9 September 2024
क्राइम : वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस व्यवसाय से मांगा ₹30 लाख की रंगदारी,नही देने पर खोपड़ी खोल देने का दिया चेतावनी… https://newstodayjharkhand.com/kraim-vasepur-ke-gaingstr-prins-vyvsay-se-manga-30-lakh-kee-rangdaree-nhee-dene-pr-khopadee-khol-dene-ka-diya-chetavnee/eiwvcub56791/

वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान (फाइल फोटो)

NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के वासेपुर के भगोड़ा गैंगस्टर प्रिंस खान एक बार फिर धनबाद के व्यवसाय को परेशान करना शुरु कर दिया है।भगोड़ा प्रिंस ने एक व्यवसाय से 30 लाख की रंगदारी की मांग किया है।और नही देने पर खोपड़ी खोल देने का चेतावनी दिया है।पर डरने की बात नही है।क्योंकि धनबाद पुलिस अपराधियों के खिलाफ कई तरह की मास्टरमाइंड दिमाग का प्रयोग किए हुए है।और भगोड़ा प्रिंस को भी पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाए हुए है।बतादे की भगोड़ा ने धनबाद के हीरापुर के एक जेवर दुकानदार को धमकाया है. फोन कर कहा है कि जीना चाहते हो तो 30 लाख रुपये दे दो् नहीं तो खोपड़ी खोल देंगे. इस धमकी के बाद से कारोबारियों में दहशत का माहौल है.इधर, पुलिस सीसीटीवी फुटेज, चेहरा मिलान, मोबाइल सर्विलांस अन्य तथ्य जुटाने में जुटी हुई हैं।गैंगस्टर प्रिंस खान लंबे अरसे से धनबाद पुलिस और यहां के कारेाबारियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है. यहां के व्यपारियों को रंगदारी के लिए धमकाना, वसूली करना, नहीं देने पर फायरिंग तक करवा देना उसकी आदत में शुमार है.हलाकि धनबाद पुलिस भी गैंग के कई लोगों को पकड़ कर जेल भेज चुके है।हीरापुर के दुकानदार ने पुलिस को खबर दी है कि बुधवार को दोपहर दो युवकों ने उसकी दुकान के बोर्ड की तस्वीर ली थी. तस्वीर लेने के बाद दोनों वहां से फरार हो गया।बोर्ड में दुकानदार का मोबाइल नबंर अंकित था।तभी रात में दुकानदार को अज्ञात नंबर से फोन आया।फोन करने वाले ने खुद को प्रिंस खान बताते हुए 30 लाख रुपये एकमुश्त मांगे और कहा कि हर महीने तीस हजार देने होंगे, नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. फोन आने के बाद व्यापारी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.जेवर दुकानदार ने अपनी दुकान में लगे सीसीटीवी से दोनों युवकों द्वारा बोर्ड की तस्वीर लेने वाला फुटेज निकाल कर पुलिस को सौप दिया. पुलिस दोनों युवकों की शिनाख्त के लिए इलाके की लगभग हर दुकान जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उनके फुटेज लेकर माथापच्ची कर रही है. तस्वीर लेने के बाद दोनों युवक कहां गए, वे कौन थे, क्या उनके साथ और कोई था, उन्होंने किस वाहन का प्रयोग किया, इन सारे सवालों का जवाब तलाशने में पुलिस जुटी हुई है।

Ad Space

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"