8 September 2024

क्राइम : लूटपाट करने के इरादे को पुलिस ने किया नाकाम देशी पिस्तौल एवं गोली के साथ दो अपराधी को किया गिरफ्तार…

Ad Space

NEWSTODAYJ : पाकुड़ जिले के नगर थाना क्षेत्र के सिंधिपाड़ा में शुक्रवार को छाबड़िया इंजीनियरिंग कंपनी के एक कर्मचारी की लोहे की रॉड मारकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। कर्मचारी का शव घर में ही पड़ा मिला है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अजित कुमार विमल,नगर थाना एसआई संतोष कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पहुँचकर कार्रवाई करते हुए ,खून से सना हुआ शब को बरामद कर मामले में गहनता से पूछताछ करने के बाद घर के रसोईया को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबित छाबाड़िया इंजीनियरिंग कंपनी एक पत्थर कंपनी है।मृतक कर्मी का नाम मोहन लालवानी उम्र 51 वर्ष उत्तर प्रदेश कानपुर का रहने वाला है।बताया जा रहा है की जो पत्थर कारोबारी नरेश मध्यान के ऑफिस में कार्यरत था। उधर एसडीपीओ के नेतृत्व में फोरेंसिक टीम द्वारा कंपनी के पार्क की तलाशी ली जहां खून से सना हुआ एक प्लास्टिक का थैला बरामद किया।हत्या की सक और गहरी हुई कंपनी के स्टाफ के रूम व कंपनी के रसोइया मोती मंडल के रूम की तलाशी ली गई ,जहां मोती मंडल के कपड़े खून से सना हुए पाए गया,और बिस्तर पर भी खून लगा हुआ मिला। इसके बाद पुलिस ने रसोईया मोती मंडल को गिरफ्तार कर थाना ले गई। जहां मोती मंडल ने अपना जुर्म कबूल लिया और जिस हथियार से मोहनदास ललवानी को मारा था ,उसकी भी जानकारी पुलिस को दी।पुलिस के द्वारा हथियार बरामद कर लिया है।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दन ने बताया की हत्यारा मोती मंडल ने अपना जुर्म कबूल लिया है।कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए हत्यारे को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। एसडीपीओ अजीत कुमार विमल नेतृत्व में टीम के साथ फॉरेंसिक टीम के पदाधिकारी, नगर थाना के एसआई संतोष कुमार, एसआई शुभम कुमार और नगर पुलिस बल शामिल थे।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"