27 July 2024

NEWSTODAYJ : जोगता थाना के दो पुलिस जवानों के साथ 30 नवंबर की देर रात बाइक सवार युवक ने पुलिस कर्मी के बाइक में टक्कर मार पुलिस कर्मी के साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी. घटना के बाद घायल जवान सुरेश कुमार राम के लिखित शिकायत पर जोगता पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.शुक्रवार 1 दिसंबर को पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी आसीम अंसारी, मिंटू अंसारी, छोटू अंसारी, फरीद अंसारी, विक्की अंसारी, फिरोज अंसारी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. इसके साथ ही अन्य तीन युवकों को हिरासत में रखकर पूछताछ कर रही है. सभी आरोपी जोगता जोगीया पट्टी के बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार जेल भेजे गए अधिकांश लोग कोयला-लोहा की तस्करी करने वाले बताए जा रहे हैं. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 353, 504, 504, सहित अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि टाटा सिजुआ 12 नंबर में चल रहे 46वें नौ दिवसीय शक्ति मेला में विधि-व्यवस्था के संधारण के लिए स्पेशल ड्यूटी से जवान सुरेश कुमार आलोक रंजन मुर्मू के साथ गुरुवार की देर शाम बाइक से पुलिस लाईन धनबाद से टाटा सिजुआ 12 नंबर मेला में आ रहे थे. बालिका उच्च विद्यालय सिजुआ के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक में सवार तीन युवक जोगिया पट्टी निवासी मिंटू अंसारी, आसीम अंसारी, छोटू अंसारी की बाइक के साथ आमने-सामने से टक्कर हो गई. टक्कर को लेकर जवानों तथा युवकों में कहा सुनी होने लगी. तभी युवकों ने फोन कर आठ दस युवकों को वहां बुला लिया और फिर मामला मारपीट में बदल गई. युवकों ने जवान की लाठी छीनकर दोनों जवानों पर ही प्रहार करना शुरू कर दिया. युवकों ने करीब बीस मिनट तक पुलिस जवानों को घेर कर बेरहमी से पिटाई करते रहें, किसी तरह जवानों ने युवकों के चंगुल से भाग थाना जाकर अपनी जान बचाई. मारपीट में जवानों के सिर एवं हाथ में गंभीर चोटें आयी है. जबकि तीनों युवकों को भी हाथ पैर में चोट लगी है. मारपीट में जवान का मोबाइल भी टूट गया है. घटना के बाद दोनों जवानों को घायल अवस्था में निचितपुर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया।

Ad Space

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"