8 September 2024

न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(ICC Cricket ODI World Cup 2023) भारतीय टीम ने इस ICC क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफी शानदार किया है और अब तक भारत ने इस वर्ल्ड कप में अपना एक भी मुकाबला नही हारा. भारतीय टीम ने अब तक लगातार पांच मैच में जीत हासिल की है. आज टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड से होने वाला है.भारतीय समयानुसार आज दोपहर दो बजे से लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला जाना है. आज इस मुकाबले में ये देखना होगा की भारतीय टीम की प्लेइंग-11 क्या होने वाली है. हमेशा से ही लखनऊ की पिच स्पिनर्स के मुफीद मानी जाती है. ऐसे में भारतीय टीम अपने प्लेइंग-11 में रविचंद्रन अश्विन को शामिल कर सकता है. आपको बता दें कि अगर आज अश्विन खेलते है तो इस स्थिति में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बाहर बैठना पड़ सकता है.शमी ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पांच विकेट लिए थे, जिसके चलते उनकी भारतीय टीम के प्लेइंग-11 में जगह पक्की नजर आ रही है. यानी इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच के लिए बुमराह और शमी ही फ्रंटलाइन पेसर होंगे. वहीं कुलदीप यादव, आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी सँभालते दिख सकते है कानपुर के कलाई के स्पिनर कुलदीप का लक्ष्य इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बल्लों को खामोश रखने का होगा.

Ad Space

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"