NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत IIT-ISM की बहुमंजिली इमारत से एक एसोसिएट प्रोफेसर की पत्नी की गिरने से मौत हो गई। जिसे धनबाद के SNMMCH ले जाया गया है
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की दोपहर IIT-ISM के एसोसिएट प्रोफेसर पवन कुमार सिंह (विभाग मेकेनिकल इंजीनियर) की पत्नी दोपहर लगभग 1.30 बजे परिसर के एक अपार्टमेंट की 15 वीं मंजिल से गिर गयी।
जिससे उसकी मौत हो गयी। महिला पिछले 5-6 वर्षों से मानसिक बीमारी से ग्रसित बताई जा रही है। उनका इलाज रांची के एक चिकित्सक द्वारा किया जा रहा था
लोगों का कहना है कि महिला का एक 11 वर्षीय पुत्र भी है। जो अपने दोस्तों के साथ पड़ोस में गया हुआ था। इसी दौरान महिला बहुमंजिली इमारत की छत पर चली गई और वहां से नीचे गिर पड़ी, जिससे उसकी मौत हुई। मामले की जांच में धनबाद पुलिस जुट गई है। वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया है।