
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापट्टनम में तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. भारतीय टीम ने 49 रनों के स्कोप पर ही 5 विकेट गंवा दिए. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भारतीय गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे हैं. जिसका नतीजा रहा कि टीम इंडिया सिर्फ 117 रनों पर ऑल आउट हो गई. वहीं इस मुकाबले में एक बार फिर स्टीव स्मिथ की जादुई फील्डिंग देखने को मिली है. स्टीव स्मिथ ने इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या का ऐसा कैच पकड़ा, जिसके देखकर सभी फैंस हैरान पड़ गए.