4 December 2023

NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के टुंडी प्रखंड में जंगली हाथियों ने लागातर अपना कहर जारी रखी हुई है।पर धनबाद वन विभाग इस पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है।बताया जाता है कि पिछले एक पखवाड़े से पीरटांड़ गिरिडीह से आये 35 जंगली हाथियों के झुंड का उत्पात टुंडी में लगातार जारी है। शनिवार की सुबह टुंडी के कोलाहीर मंगलाटांड़ गांव में ग्रामीण गणेश हांसदा को धान के खेत मे पटककर मार डाला। आक्रोशित ग्रामीणों ने एक करोड़ मुआवजा की मांग को लेकर नौ घण्टे तक शव को उठने नही दिया। मृतक गणेश हांसदा नया प्राथमिक विद्यालय का एसएमसी का अध्यक्ष था। इस घटना से पूर्व 11 नवंबर को गोयदहा गांव के शुकू टुडू को पैरों से कुचलकर मार डाला था।आज की घटना में अधिकारियों को मृतक के स्वजनों का आक्रोश का भी सामना करना पड़ा। टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने वन विभाग की ओर से मिलनेवाली ₹400000 चार लाख मुआवजा की राशि में से तत्काल ₹25000 पच्चीस हजार रुपए मृतक के पत्नी को दिया गया। इधर भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने वन विभाग से ₹25 लाख रुपया मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की। उन्होंने कहा कि वन विभाग इसका स्थाई समाधान निकाले।

Ad Space

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"