
NEWSTODAY(J/B) झारखंड राज्य के रामगढ जिले के मांडू थाना अंतर्गत रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप सोमवार शाम करीब 5:45 बजे अज्ञात टेलर की चपेट में आने से रॉयल एनफील्ड में सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि ये तीनों युवक मांडू के रहनेवाले थे. लालदेव करमाली ने धनतेरस के अवसर पर अपने बेटे के लिए रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल खरीदी थी. इसी मोटरसाइकिल से तीनों युवक कुजू से अपने घर मांडू लौट रहे थे।इसी क्रम में रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने अज्ञात टेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। इसमें तीनों युवकों करण कुमार, पिता राजू साव, रौनक कुमार, पिता लालदेव करमाली व रोहित कुमार, पिता कुलदीप साव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। मांडू थाना प्रभारी के द्वारा तीनों शवों को थाना लाया गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।