NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के रेल मंडल क्षेत्र के डाल्टनगंज स्टेशन में उस समय अफरातफरी मच गई जब स्टेशन के प्लेटफार्म में एक महिला रेलयात्री ने जोर जोर से चीखने चिल्लाने लगी।बचाओ- बचाओ” की आवाज से प्लेटफार्म गूंज उठा।तो फिर किया रेल पुलिस और अन्य रेल यात्री महिला की बचाओ के लिए दौड़ पड़ा।सभी लोग महिला को बचाने में जुट गए।बतादे की 22 नवंबर को डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में एक महिला यात्री गाड़ी संख्या 03359 से चलती गाड़ी से उतर रही थी उसी दौरन महिला अनियंत्रित होकर गिर गई।और ट्रेन के सीढ़ी में अटक गई।जिससे महिला को ट्रेन के साथ घसीटते हुए आगे बढ़ने लगी और बचाओ बचाओ का चीख पुकार लगाने लगी।शुक्रगुज़रिय की उस समय रेल पुलिस मौजूद थे।तो फिर क्या रेल पुलिस जवान दौड़ पड़े उसके साथ अन्य रेल यात्री भी महिला की बचाओ कार्य मे दौड़ पड़े।आखिरकार रेल पुलिस ने उक्त महिला रेल यात्री को बचा ही लिया।जिससे महिला रेल यात्री का जान बच गया।हलाकि पूरी घटना की दृष्ट प्लेटफार्म में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि आखिर किस तरह रेल पुलिस ने जान जोखिम में डाल कर महिला की जान बचाया है।
Ad Space