NEWSTODAYJ : झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने 29 नवंबर को Ganakavi Vaishnav Pani गणकवि वैष्णव पाणि जी के 141वीं जयंती के अवसर पर गणकवि स्मृति संसद द्वारा आयोजित समारोह का उदघाटन कर राज्यपाल ने वैष्णव पाणि जी के रचनाओं में सामाजिक जीवन के हर पहलुओं पर प्रकाश डाले।और उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि गणकवि वैष्णव पाणि जी राजा-प्रजा, दलित, शोषित, वंचित, अनुसूचित जाति, जनजाति के साथ समाज के सभी वर्गों के सामाजिक उत्थान के लिए जोरदार आवाज उठाई थी। आज भी उनकी कही बातें प्रासंगिक है।कार्यक्रम में विधायक प्रदीप जेना, BMC की मेयर सुलोचना दास समेत बड़ी संख्या में गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Ad Space