
झारखंड राज्य समेत पूरा देश दिवाली त्योहर को लेकर चारों ओर खुशी छाई हुई है।इस बार हैलिकॉप्टर से लेकर बीएमडब्ल्यू पटाखें खूब बिक रही है।दिवाली पर पटाखों की बिक्री में काफी तेजी देखी जा रही है.इस वक्त दिवाली पर पटाखों को लेकर रांची,धनबाद,जमशेदपुर, अन्य कई जिले में बिक्री खूब हो रही है
हलाकि पटाखों की वजह से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को लेकर काफी बातें भी होती रहती हैं.जिसको लेकर अब बाजार में नन पॉल्यूशन वाले पटाखों की रेंज आ गई.
इस तरह की पटाखों की पूरी रेंज आ चुकी है जिसे लेकर लोगों के बीच काफी आकर्षण देखा जा रहा है.।बाजार में इस वक्त कई तरह के पटाखे देखने को मिल रहे हैं. कलर कोटी अनार, कलर स्मोक, रोलर कॉस्टर से लेकर मल्टी शॉट की रेंज के पटाखे खूब बिक रहे हैं. बाजार में 30,60,100 और 120 शॉट के पटाखे मिल रहें हैं. इनकी कीमत 650 से लेकर 2600 रुपये तक है. वहीं एक बार आग लगाने पर काफी देर तक बजने वाली कलर चटाई 10000 रुपए तक मिल रही है.
मैट्रिक्स पेंसिल : ₹300
फायर बर्ड : ₹278
हैलिकॉप्टर : ₹178
कलर कोटी अनार : ₹250-500
कलर स्मोक : ₹450
रोलर कॉस्टर : ₹1000-1100
मल्टी शॉट : ₹650-2600
बीएमडब्ल्यू : ₹8190
एक्सयूवी : ₹700-6250
स्कॉर्पियो : ₹4901
एवेंजर : ₹3580
पल्सर : ₹3272
एक्टिवा : ₹2380
पोगो : ₹1710
सीटी : ₹100-982