11 May 2024

NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के अलाकडीहा सुरंगा रैयत विस्थापित मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में लोगों ने एनटीसी एसटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ मोर्चा निकाला और आउटसोर्सिंग जा रहे थे।आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा बीच में ही मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया।मार्ग अवरुद्ध हो जाने से लोगों को बीच में ही रुकना पड़ा जिसका फायदा उठाकर पहाड़ी से दूसरे पक्षों के लोगों ने बमबाजी और गोलीबारी की गयी। पत्थरवाजी करने से बहुत से लोगों को चोट लगी और वह घायल हो गए .कुछ देर के बाद पुलिस पहुंची पुलिस के सामने भी दूसरे तरफ के लोगों ने पत्थरबाजी चालू रखी। कुछ देर के बाद पुलिस पहाड़ी पर चढ़कर लोगों को शांत कराया उसके बाद विस्थापित मोर्चा के लोग भी पहाड़ी पर चढ़े। लोगों को शांत करने के लिए पुलिस द्वारा लाठी चार्ज भी किया गया जिसमें काफी लोग घायल भी हो गए। मोर्चा के नेता पांडव रजक ने बताया कि देवप्रभा के मालिक जबरन रैयत के जमीन पर ओबी डंप कर रहा है कई बार शिकायत करने के बाद भी इसका कोई हल नहीं निकल रहा है इसका साथ देने में पंचायत का मुखिया और सतीश महतो का हाथ है.

Ad Space

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"