27 July 2024

धनबाद:उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन के निर्देश पर कोयला, बालू सहित अन्य खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण तथा परिवहन के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।

Ad Space

इसी कड़ी में जिला खनन टास्क फोर्स ने आज बलियापुर के अलकडीहा ओपी अंतर्गत सुरंगा पहाड़ी धौड़ा शिव मंदिर के पास स्टॉक क्या हुआ लगभग 30 टन अवैध कोयला जप्त किया है।

इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने बताया कि आज दिन के लगभग 11:30 बजे से 1.30 बजे के बीच में जिला खनन टास्क फोर्स ने बलियापुर के अलकडीहा ओपी अंतर्गत सुरंगा पहाड़ी धौड़ा शिव मंदिर के पास जांच अभियान चलाया। इस क्रम में उक्त स्थल पर लगभग 30 टन अवैध कोयला बरामद किया गया।

जिला खनन टास्क फोर्स की टीम में अलकडीहा ओपी प्रभारी, बलियापुर के अंचल अधिकारी, सीआईएसफ तथा बीसीसीएल लोदना एरिया के कर्मचारी शामिल थे।

वहीं जब्त किया गया कोयला को महाप्रबंधक लोदना एरिया को सुपुर्द कर दिया गया है तथा एफआइआर दर्ज करने की कार्रवाई जारी है।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"