9 September 2024

(गुणवत्ता से नहीं करे समझौता उपायुक्त)

Ad Space

DHANBAD:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने लोकसभा चुनाव के दौरान सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) की कंपनियां जिन स्थानों पर रुकेगी और सभी मतदान केन्द्रों पर पानी, बिजली, शौचालय सहित अन्य काम में तेजी लाकर शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए बड़ी संख्या में सीएपीएफ की कंपनियां जिले में उपस्थित रहेंगी।

जिस स्थान पर फोर्स रुकेगी तथा सभी मतदान केन्द्रों पर पानी, बिजली सहित सभी बुनियादी सुविधाएं होनी चाहिए। इसके लिए जहां काम शुरू हुआ है उसके निर्माण में तेजी लाकर समय से काम पूरा करे।

काम की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा

बैठक में उपायुक्त ने जेवीबीएनएल के विभिन्न डिविजन के अभियंता को उनके क्षेत्र के मतदान केंद्र में बिजली पहुंचाने के अलावा जिन आंगनबाड़ी केंद्रों या पंचायत भवन में बिजली कनेक्शन या वायरिंग दुरुस्त नहीं है, वहां शीघ्र बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने व वायरिंग दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त माधवी मिश्रा, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, डीएसडब्ल्यूओ अनिता कुजूर के अलावा पीएचईडी 1, 2 व मैकेनिकल, भवन प्रमंडल, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता मौजूद थे।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"