9 September 2024

DHANBAD:देश भर में आज ईद-उल-फितर हर्षोल्‍लास के साथ मनाया जा रहा है इसके साथ कोलाचल सहित धनबाद में भी ईद की हुई नमाज

Ad Space

बतादे रमजान के रोजे खत्म होने के बाद ईद मनाया जाता है कोविड महामारी के प्रतिबंधों में ढील दिये जाने के बाद पहली बार ईदगाहों और बड़ी मस्जिदों में लोगों ने ईद की नमाज अदा की।

धनबाद के रेलवे ग्राउंड में ईद की नमाज में पहुंचे सैकड़ों लोग पुराना बाजार जामा मस्जिद,वासेपुर के कई मस्जीदे रहीं गुलजार इस अवसर पर सुरक्षा के व्‍यापक प्रबंध किये गये

धनबाद में आज पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है
ईद का त्योहार वही नमाज खत्म होने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी और एक दूसरे के साथ खुशियां बाटी वही ईद की नमाज पढ़ाने वाले इमाम ने धनबाद सहित पूरे देश की में में चेन अमन की दुआ की

वही रेलवे ग्राउंड के अलावा पुराना बाजार जमा मस्जिद धनबाद स्टेशन रोड शबबिली मस्जिद वासेपुर नूरी मस्जिद शमशेर नगर ईदगाह मस्जिद पूरे धनबाद जिले में कई ऐसे हजारों मस्जिदों में ईद की नमाज क्यों का तांता लगा रहा

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"