कांग्रेस की तीन महिला नेत्री को ग्रमीण महिलाओं ने बच्चा चोरी के संदेह में कर दी पिटाई…
न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Pakur) पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के कमलघाटी से देर रात एक हाइवा (डम्फर) गाड़ी की चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर शनिवार को हाइवा के मालिक पाकुड़ रामपुर निवासी हाकिम मोमिन ने थाना में आवेदन देखर मामला दर्ज कराया है। थाना में दिए गए आवेदन में बताया है कि बीते शुक्रवार को हाइवा गाड़ी संख्या जेएच 16 एच् 0719 को वाहन चालक हबीबुर रहमान व खलासी शनी यादव ने कमलघाटी मदरसा के निकट खड़ा किया। इसके बाद वाहन की चाबी कमलघाटी निवासी मोजहिदुल अंसारी को दिया था।शनिवार सुबह करीब 6 बजे देखने पर वाहन को नही पाया गया। इसको लेकर चालक व खलासी से संपर्क करने पर दोनों को घर पर पाया गया। इसको लेकर वाहन की काफी खिजबींन की गई । लगता है कि अज्ञात चोरों ने मेरा हाइवा गाड़ी की चोरी कर ली है। इस संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी विनोद सिंह ने बताया हाइवा चोरी मामले में मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है ।