27 July 2024

अपराधी गोलीकांड की वारदात देकर अबतक फरार, चेंबर व समस्त समाजसेवी धनबाद में एक नवंबर से करेंगे हड़ताल…

Ad Space

न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार (Dumka) झारखंड की उपराजधानी दुमका में मंगलवार को तड़के 3.35 बजे तेज आवाज के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्‍टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.7 मापी गई। मौसम विज्ञान केंद्र रांची के निदेशक डा.अभिषेक आनंद ने भूकंप होने की पुष्टि की है।हालांकि, इससे किसी तरह की कोई हताहत की सूचना नहीं है। भूकंप के झटकों का एहसास होने के साथ ही बड़ी संख्या में लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल गए।भूकंप का केंद्र दुमका जिले से 24 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई पर था। बीते कल यानी कि सोमवार को रात के करीब 9 बजकर 53 मिनट पर हरियाणा के झज्‍जर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई। यहां भी भूकंप के इन झटकों से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"