न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद जिले के कारोबारियों को धमकी व रंगदारी मांगने वाले भगोड़ा अपराधी प्रिंस खान कई वर्षों से फरार चल रहा है।हलाकि धनबाद पुलिस कप्तान संजीव कुमार प्रिंस खान का कमर तोड़ने का अभियान भी चला कर प्रिंस के गुर्गे को पकड़ पकड़ कर सलाखों के पीछे भेज रहा है।और धनबाद अपराध मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहें है।पुलिस कप्तान संजीव कुमार लगातार कारोबारियों से अपील कर रहे कि आप सभी लोग सहयोग करें।ताकि अपराधियों को गिरफ्तार कर सकें।इधर धनबाद पुलिस शून्य प्रतिशत अपराध मुक्त करने के लिए चौक चौराहे पर चैकिंग अभियान चला रही है। और बड़े बड़े कारोबारियों को सुरक्षा दे रही है।यानी धनबाद पुलिस अब अपराधियों के खिलाफ नकेल कसने के लिए सड़क मार्ग में विशेष अभियान भी चला रही है।शुक्रवार को बैंक मोड़ पुलिस भगोड़ा अपराधी प्रिंस के तीन गुर्गे को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा है।पुलिस अब भगोड़ा अपराधी प्रिंस खान को रंगदारी देनेवाले कारोबारियों का डाटा तैयार कर रही है।हलाकि पैसा रिसीव करने वाले अपराधी पुलिस के राडार में है। इससे पूर्व भी पुलिस पैसे नहीं देने की अपील धनबाद पुलिस कप्तान संजीव कुमार कर चुके है।पैसा देने वाले लोगो को सख्त चेतावनी देते हुए कहे थे की अपराध की श्रेणी में लाकर ऐसे व्यवसायियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की तैयारी है। साथ ही पैसा रिसीव करनेवाले भी लगातार पुलिस के रडार पर हैं।मालूम हो कि 28 अक्तूबर की रात अपराधियों ने एक व्यवसाय दीपक अग्रवाल को गोली मारकर घायल कर दिया था।उसके बाद से धनबाद पुलिस अपराधियों के खिलाफ कर्रवाई शुरू कर दी है।
Ad Space